Suffering From Inflation : देश में तेजी से बढ़ी महंगाई ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। देश में ऐसे लोगों की संख्या बहुत बड़ी है जिनके लिए इस महंगाई को झेल पाना मुश्किल है। अब नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को मुद््दा बनाते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। और सरकार को कोई चिंता ही नहीं है, वह तो कुंभकरण की नींद सो रही है। पहले महंगाई बढ़ती थी तो कुछ समय बाद कम भी होती थी, लेकिन आज हाल यह है कि जिस चीज की महंगाई एक बार बढ़ जाती है तो दोबारा कम होने का नाम ही नहीं लेती है।
राहुल ने एक्स पर वीडियो शेयर किया
बढ़ती महंगाई के बीच किसी भी सब्जी का रेट ऐसा नहीं है कि उस सब्जी को सस्ता कहा जाए। इसी महंगी सब्जी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को आइना दिखाया है। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं। जब राहुल सब्जीमंडी पहुंचे तो उनके साथ महिलाएं भी थी, एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं। राहुल ने लहसुन के बढ़े हुए रेट सहित अन्य चीजों में भी बढ़ी हुई महंगाई को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि 40 रुपये वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा है और सरकार की कुंभकर्णी नींद टूट ही नहीं रही है।
लगातार बढ़ रही महंगाई
देश में बढ़ रही महंगाई आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी की पड़ताल धरातल पर उतरकर करने के लिए राहुल आज मंगलवार को गिरीनगर की सब्जीमंडी में पहुंचे थे। राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है, इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा। एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं। मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है। राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है, इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है। आज हालत यह है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है। आमजन इस बढ़ी हुई महंगाई से बहुत परेशान है।
लगातार सरकार पर हमलावर हैं राहुल
सरकार को घेरने के लिए पर्याप्त मुद््दे विपक्ष के पास हैं। वैसे भी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले राहुल पूरे एक्टिव मोड में हैं। कभी वह आंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं, और अब उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा है। यह सच भी है कि बिना विपक्ष के मुद््दा उठाये सरकार जागती भी नहीं है। आज महंगाई एक जमीनी और वास्तविक सच्चाई है, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार को जल्द ही इस पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो लोगों का जीवन दूभर होकर रह जाएगा। आज के समय में बढ़ी हुई महंगाई पर नियंत्रण बहुत जरूरी है, ताकि जनता का जीवन सामान्य हो सके।
अल्लू अर्जुन के लिए बैड लक साबित हो रही Pushpa 2! अब कांग्रेस नेता ने एक्टर को घेरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।