Farmer Leader On Hunger Strike : पिछले 28 दिनों से एमएसपी कानून समेत कई मांगों को लेकर खनौरी बोर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं। इतना लंबा समय अनशन पर होने के कारण उनकी हालत बहुत नाजुक है। मंगलवार को किसान नेता डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप करने के लिए 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन के डॉक्टरों की टीम खनौरी बोर्डर पहुंची। किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक होने की खबर सुनकर कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा भी हालचाल लेने के लिए खनौरी बोर्डर पहुंची। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। उनका कहना था कि अब तो किसानों की मांगों को सरकार को मान लेना चाहिए।
कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी
28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत इतना लंबा समय अनशन पर होने के कारण काफी नाजुक हो गई है। डाक्टरों का कहना है कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उनका चेकअप करने गई डॉक्टरों की टीम ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर काफी नीचे के लेवल पर चल रहा है। हालांकि ऐसी हालत में भी किसान नेता डल्लेवाल संगतों से मिलना चाहते हैं, लेकिन उनकी एम्युनीटि कमजोर होने और ब्लड प्रेशर ज्यादा डाउन होने के कारण ऐसा न करने की सलाह दी गई हैं। आज एक बार फिर से उनका ब्लड टेस्ट किया जाएगा।
खनौरी बार्डर पहुंची कुमारी सैलजा
इसी बीच कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने 28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल का हालचाल जाना। किसानों की दशा देखकर उन्होंने कहा- सरकार ने दो साल पहले एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था, पर क्या हुआ। किसान आमरण अनशन पर बैठा हुआ है, लेकिन सरकार के पास किसानों से बातचीत करने का समय तक नहीं है। अगर कोई अनहोनी होती है तो सरकार जिम्मेदार होगी।
भिवानी में मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। भिवानी में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान दे और साथ ही उनकी मांगों को पूरा करे। ऐसा न करने पर किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक की सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेता है। सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी मांगे पूरी करें और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाए।
नोएडा की सुंदरता बढ़ाने के लिए मंगाए गए थे लाखों के प्लांट, चोरों ने किया साफ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।