Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट स्थापित हो गया है। जेवर एयरपोर्ट के नाम से चर्चित हो चुके इस एयरपोर्ट का नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जेवर कस्बे के पास होने के कारण इस एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट कहा जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित है। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेवर आएंगे। अब खबर आ रही है कि जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन वाले दिन ही यमुना सिटी में स्थापित होने वाली फिल्म सिटी का शिलान्यास भी हो जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के पास ही स्थापित हो रही है फिल्म सिटी
ग्रेटर नोएडा की बगल में बनकर तैयार हो चुके जेवर एयरपोर्ट के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं। इन्हीं में से एक बड़ा प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण करने का है। फिल्म सिटी का यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना जेवर एयरपोर्ट के महत्व को देखकर ही की गई है। फिल्म सिटी का निर्माण तीन चरणों में होना है। जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित हो रही फिल्म सिटी देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनेगी। जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी के निर्माण का काम प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर को सौंपा गया है। बोनी कपूर ने मंगलवार को फिल्म सिटी का पूरा मास्टर प्लान यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के डा. अरूणवीर सिंह को सौंप दिया है। खबर यह है कि 17 अप्रैल 2025 को नोएडा के स्थापना दिवस के अवसर पर जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के दिन ही फिल्म सिटी का शिलान्यास कराने की योजना बनाई जा रही है। Greater Noida News
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने गिनवाई फिल्म सिटी की खासियत
मंगलवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी का मास्टर प्लान यीडा के डा. अरूणवीर सिंह को सौंपा। यमुना अथॉरिटी कार्यालय में मास्टर प्लान जमा कराए जाने के बाद बोनी कपूर ने मीडिया के सामने विशेषताओं को रखा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से कई मायनों में आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार्स को सबसे अधिक परेशानी खाने को लेकर होती है। अगर वह कहीं शूट करने जाते हैं तो उन्हें अपने साथ शेफ लेकर ट्रैवल करना पड़ता है। यह काफी महंगा होता है। इसलिए, हम यहां शेफ की फैसलिटी को भी डेवलप करेंगे। Greater Noida News
बेहतर इक्विपमेंट फैसिलिटी उपलब्ध कराएंगे
बोनी कपूर ने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी जब शुरू हुई थी तो उनको कोई प्रतिस्पर्धा देने वाला नहीं था। हमारे सामने एक उदाहरण है। इसलिए, हम यहां पर बेहतर इक्विपमेंट फैसिलिटी उपलब्ध कराएंगे। हमारे रेट बाहर के इक्विपमेंट से सस्ते होंगे। बोनी कपूर ने कहा कि पहले फेज का काम जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसे हम तीन सालों में पूरा करा लेंगे। फिल्म निर्माता ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी अगली फिल्म की शूटिंग नोएडा फिल्म सिटी में हो। इसके लिए हम तेजी से काम करेंगे। हमने पहले फेज का काम तीन साल में पूरा कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, इसे जल्दी पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले साल मार्च से छह-सात फिल्में शुरू होने वाली हैं। इस बैच की कोई फिल्म की यहां पर जरूर शूट करेंगे। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले हमने हैदराबाद में 12 फिल्में बैक टू बैक शूट की थी। इंडस्ट्री में जब यहां लोग फिल्म शूट होता देखेंगे तो इस तरफ आएंगे। जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी को तीन साल में बनाकर तैयार करने की योजना है। Greater Noida News
अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान बताया
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।