Site icon चेतना मंच

ठिठुरन और सर्दी में गरीबों के मसीहा बने लायंस क्लब नोएडा एलीट, जरूरतमंदों को वितरीत किए कंबल

Noida News

Noida News

Noida News : साल 2024 में भले ही सर्दियों ने अपने दर्शन देरी से कराए हों लेकिन सर्दी ने दस्तक देते ही लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए स्वेटर से लेकर रजाई तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए हर कोई अच्छा खासा इंतजाम कर रहा है लेकिन जो गरीब है उसका क्या? इस बीच गरीबों की मदद करने के लिए मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को लायंस क्लब नोएडा एलिट द्वारा एक नई पहल शुरू की गई और नोएडा के सेक्टर-140 समेत नोएडा में विभिन्न साइटों पर एक सेवा कार्य आयोजित किया गया।

क्या है इस खास पहल का उद्देश्य?

इस कार्यक्रम में मजदूरों, कामकाजी महिलाओं, सिक्योरिटी गार्ड्स और सफाई कर्मियों को इनरसेट लैगिंग्स वितरित की गई। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों को ऊनी टोपी, इनरसेट, लैगिंग्स और जुराबें प्रदान की गईं वहीं नवजात बच्चों को गर्म ऊनी कंबल दिए गए। बता दें कि, यह पहल विशेष रूप से उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण थी जो ठंड से बचने के लिए उपयुक्त कपड़ों का खर्च नहीं उठा सकते थे।

 

ये सदस्य रहें मौजूद

इस सेवा कार्य में कुल 480 इनरसेट, 50 टोपी, और 50 नवजात शिशुओं के लिए ऊनी कंबल वितरित किए गए। इस नेक कार्य में लायंस क्लब के कई वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने समय और संसाधनों के साथ योगदान दिया। इस सेवा कार्य में PMJF लायन विनय सिसोदिया, लायन राजेश महेन्द्रत्ता, एमजेएफ लायन कुशल वार्ष्णेय, लायन कपिल शर्मा, लायन मन्नू चावला, लायन विक्रम अग्रवाल, लायन संजीव कुमार शर्मा, लायन शशि सिसोदिया, लायन रीना शर्मा, लायन निशि अग्रवाल, लायन मीनू बंसल, लायन पूनम शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। Noida News

उज्जवल होगा नोएडा का भविष्य, एयरपोर्ट शुरू होते ही प्रोपर्टी तेजी से भरेगी उड़ान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version