Site icon चेतना मंच

नोएडा में चोरों व झपटमारों का आतंक, अलग-अलग स्थानों पर की चोरियां

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की वारदातें सामने आई हैं। बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों से एक युवती व युवक से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नया बांस गांव की युवती ने थाना फेस-1 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह 23 दिसंबर की शाम को सेक्टर-3 लेबर चौक के पास से गुजर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया।

वहीं थाना सेक्टर-49 में होशियापुर गांव में रहने वाले आलोक मिश्रा ने मोबाइल छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रमाकांत मिश्रा ने बताया कि वह 5 दिसंबर को सेक्टर-52 मेट्रो से ड्यूटी के लिए जा रहा था। मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ा होकर वह ऑनलाइन टिकट ले रहा था। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। उसने शोर मचा कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घर से मोबाइल व बाइक चोरी

इसके अलावा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी से चोरों ने एक घर से चार मोबाइल फोन व बाइक चोरी कर ली। घटना के समय युवक अपने कमरे में सो रहे थे। चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले सोहन कुमार गौतम ने बताया कि, वह 15 दिसंबर को अपने रूम पार्टनर के साथ कमरे में सो रहे थे। सुबह जब वे सोकर उठे तो उन्हें कमरे में रखा मोबाइल फोन व बाइक की चाबी गायब मिली। उन्होंने मोबाइल फोन की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने जब बाहर जाकर देखा तो उनकी बाइक भी गायब थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

2 बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद

थाना फेस-3 पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन दो चाकू बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी मौका देखकर घरों व पीजी में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-69 के पास के सर्विस रोड पर दो बदमाश खड़े हुए हैं। उनके पास अवैध असलाह और चोरी के मोबाइल फोन हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर वहां खड़े दो युवकों ने पल्सर बाइक पर बैठकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक-एक चाकू और 10 मोबाइल फोन बरामद हुए।

विभिन्न जगहों पर डाला था डाका

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम गुलशन पुत्र धर्मेंद्र व रंजन पुत्र शीला सिंह निवासी बिहार बताया। दोनों आरोपी हाल में चोटपुर कॉलोनी में रह रहे हैं। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनसे बरामद मोबाइल फोन उन्होंने एनसीआर ग्रेटर नोएडा में नोएडा में विभिन्न जगहों से चोरी किए थे। वह मौका देखकर घरों में पीजी में घुसकर मोबाइल फोन में अन्य सामान को चोरी करते हैं। चोरी किए गए मोबाइल फोन को वह दिल्ली में जाकर सस्ते दामों पर राह चलते लोगों को बेच देते हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस में दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। Noida News

गरीबों के लिए महाकुंभ बना वरदान, नाविकों की बस्ती में नाव बनाने की भारी भरकम डिमांड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version