Site icon चेतना मंच

अब ड्रोन और कैमरों से होगी शहर की निगरानी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : पिछले काफी दिनों से शहर व इसके आसपास सुरक्षा को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे थे। इसका हल निकालने के लिए शहर की सुरक्षा चाकचौबंद बनाने के लिए अब ड्रोन कैमरे से निगरानी की तैयारी की जा रही है। ड्रोन से निगरानी के अलावा ग्रेनो में 356 स्थानों पर 2739 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों से वाहनों के नंबर और रंग के साथ ही उसमें बैठे लोगों की तस्वीरें भी ली जा सकेंगी। शहर के प्रवेश के रास्तों और दूसरे जनपदों की सीमा पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय

शहर की पुख्ता सुरक्षा की चिंता को लेकर प्राधिकरण ने शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए कैमरे लगाने के लिए प्राधिकरण और पुलिस ने मिलकर स्थान चिह्नित किए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कई निजी कंपनियों ने आवेदन किया है। शहर में कैमरे लगने से वारदात और अन्य घटनाओं की रियल टाइम जानकारी मिल पाएगी। इसके अलावा विशेष मौकों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इन कैमरों के जरिये शिक्षण संस्थानों, जन प्रतिनिधियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को जोड़ने की भी योजना तैयार की गई है। जिससे शहर का प्रत्येक कोना सीसीटीवी से लैस किया जा सके। हर ऐसी जगह सुरक्षा की व्यवस्था होने से हर कोई अपने को सुरक्षित महसूस करेगा।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने की योजना

ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि एक साथ पूरे शहर की निगरानी की सके, इसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाने की योजना है। इसके लिए टॉवर-1 के पहले तल को आरक्षित किया गया है। यहां से एक साथ पूरे शहर की निगरानी भी की जा सकेगी। प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए आगे आई कंपनियों से कई तरह के सवाल जवाब किए हैं। सीसी कैमरों को लगाने के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

अब चौराहों पर आधुनिक तरीके से होगी ग्रीन सिग्नल

नोएडा में शुरू हुए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था को ग्रेटर नोएडा में भी लागू किया जाएगा। अब चौराहों पर आधुनिक तरीके से होगी ग्रीन सिग्नल। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सेफ सिटी सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा चौराहों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे चौराहों पर जिस ओर वाहनों की कतार लंबी होगी पहले उसी तरफ का सिग्नल ग्रीन होगा। Greater Noida News

नोएडा में औद्योगिक प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version