Site icon चेतना मंच

नोएडा को मिला डीयर पार्क का तोहफा, एनजेडए ने दी मंजूरी

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में प्रस्तावित डीयर पार्क के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। 40 करोड़ रुपये की लागत से करीब 30 एकड़ में बनने वाले इस प्रोजेक्ट को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (एनजेडए) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब मंजूरी मिल जाने के बाद बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और नोएडा वासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मनोरंजन और पर्यटक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण स्थान होगा।

मंत्रालय की मंजूरी के बाद डीयर पार्क का निर्माण होगा शुरू

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की डीपीआर को राज्य वन एवं जंतु विभाग पहले ही मंजूरी दे चुका है। मंत्रालय से अनुमति मिलते ही नोएडा प्राधिकरण को मंजूरी का पत्र मिल जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सीजेडए की दो समितियों की मंजूरी मिलनी थी, जो मिल गई है। यह माना जा रहा है कि कुछ शर्तें इस मंजूरी के साथ शामिल की गई हैं। मंत्रालय स्तर की मंजूरी के बाद सीजेडए की शर्तों का पालन करते हुए डीयर पार्क का निर्माण शुरू होगा।

जिले का पहला सूर्यास्त सफारी पार्क साबित होगा

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 एकड़ में छोटे चिडिय़ाघर की तर्ज पर इस डियर पार्क को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह जिले का पहला सूर्यास्त सफारी पार्क साबित होगा। इसमें रात करीब 10 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट की रोशनी में हिरण व जलीय पक्षियों को देख सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्पेक्ट्रम लाइट में वहां पर मौजूद जानवरों को अंधेरा ही लगेगा। वहीं जो लोग सनसेट सफारी में पहुंचेंगे उनको स्पष्ट दिखाई देगा। इसमें 10 प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे। नोएडा में 10 प्रजातियों के हिरण को लाया जाएगा। इसमें तीन प्रजाती अफ्रीका से एक्सपोर्ट की जाएंगी। इसक अलावा कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ के चिडिय़ाघर से यहां हिरण लाए जाएंगे।

सेक्टर-151 में मिलेगी ग्रुपहाउसिंग भूखंड योजना की सौगात

नव वर्ष पर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 में ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना की सौगात देगा। इस योजना में उन्हीं बिल्डरों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे जो 90 दिन के अंदर पूरा भुगतान कर देंगे। इससे पहले बिल्डरों को पैसा देने के लिए आठ साल तक का समय मिलता था।

छह भूखंड के लिए जगह चिन्हित

सेक्टर-151 में प्राधिकरण ने छह भूखंड के लिए जगह चिन्हित कर रखी थी। इनमें से तीन भूखंड को अक्टूबर में शामिल कर लिया था। अब दो भूखंड की योजना लाई जा रही है। ये 20-20 हजार वर्ग मीटर के भूखंड हैं। इनमें करीब दो हजार फ्लैट बन सकेंगे। इस सेक्टर में अभी तक करीब 64 हजार वर्ग मीटर जमीन जेपी के पास है। बाकी जमीन पर आवासीय भूखंड की योजना निकाली गई थी। इन भूखंड का आवंटन भी नए नियमों से होगा। इसके लिए ब्रोशर तैयार हो रहा है। इसमें अन्य सेक्टर के भी कुछ प्लॉट शामिल किए जा सकते हैं। Noida News

अब चाइल्ड पीजीआई में बनेगी शिशु स्क्रीनिंग लैब, जानें खासियत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version