Site icon चेतना मंच

Tirupati Temple: टिकट काउंटर पर मची भगदड़ 6 की मौत, 40 घायल, 4 हजार थे कतार में

Tirupati Temple accident

Tirupati Temple Accident: आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों के घायल होने की खबर। कपड़ों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई। और पहले टिकट पाने की होड़ में ये हादसा हो गया।

Tirupati Temple Accident: टिकट काउंटर पर थे हजारों श्रद्धालु –

खबरों के मुताबिक तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रमुख के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब वैकुंठ द्वार दर्शनम का टिकट पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु टिकट काउंटर पर एकत्रित हो गए, और जल्दी टिकट पाने की होड़ में आग गए। आपको बता दे तिरुपति मंदिर में 10 जनवरी से 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम की शुरुआत हो रही है। इसी के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हुए हैं।

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री ने जताया शोक:

तिरुपति मंदिर में हुए हादसे के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अफसोस जताया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। इसके साथ ही इस घटना में हुए 6 श्रद्धालुओं की मौत पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

Exit mobile version