Site icon चेतना मंच

आज महाकुंभ नगरी जाएंगे CM योगी, साधु-संतों से भी करेंगे मुलाकात

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (9 जनवरी 2025) को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज जाएंगे। यह दौरा महाकुंभ के आयोजन से पहले की अंतिम तैयारियों के लिए है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है और इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं और तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

अखाड़ों के पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, CM योगी का यह दौरा दो दिवसीय होगा जिसमें वे विभिन्न स्थल निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और साधु-संतों तथा अखाड़ों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे अधिकारियों से महाकुंभ के लिए किए गए तैयारियों का अपडेट लेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वे महाकुंभ के आयोजन से संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति का आंकलन करेंगे।

CM योगी का दौरा

दोपहर 3 बजे : सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे।

दोपहर 3:30 बजे : अखाड़ों का भ्रमण करेंगे।

सीएम योगी सेक्टर 20 में डिजिटल कुंभ केंद्र जाएंगे।

शाम 5 बजे : संविधान गैलेरी का दौरा करेंगे।

शाम 6 बजे : मेला प्राधिकरण जाएंगे।

शाम 7 बजे : डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

रात 8 बजे : अखाड़ों के महंत महामंडेश्वरों के साथ भोजन करेंगे।

रात को सीएम योगी प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी ने महाकुंभ में सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version