Site icon चेतना मंच

राजस्थान में आरक्षण, दिल्ली के जाटों के साथ बीजेपी ने किया धोखा

Jat Reservation

Jat Reservation

Jat Reservation : दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सभी पार्टियों ने अपने जीत के घोड़े खोल रखे हैं। फरवरी में चुनाव होने हैं और इसे लेकर इस बीच सभी पार्टियां राजधानी की सत्ता को हासिल करने के लिए पूरा दम खम लगा रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा द्वारा जाट समाज के साथ धोखा करने की बात को जोरदार ढंग से रखा। उन्होंने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में ओबीसी दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाए।

बीजेपी ने दिल्ली के जाटों के साथ धोखा किया

एक प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के जाट समाज के साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है। यह उनके साथ कितनी बड़ी बिडम्बना है कि दिल्ली सरकार की एक ओबीसी लिस्ट है उसमें जाट समाज का नाम आता है लेकिन केंद्र की लिस्ट में नहीं आता। जाट समाज का वोट तो बीजेपी को चाहिए लेकिन वा केंद्र की ओबीसी लिस्ट में उन्हें शामिल नहीं करेगी।

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा, यह कितना हास्यास्पद है कि दिल्ली पुलिस में राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण दिया जाता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता है। दिल्ली सरकार के कॉलेजों में जाटों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी और केंद्र की नौकरियों में उन्हें आरक्षण नहीं मिलता। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के जाटों को आरक्षण मिलता है। आखिर बीजेपी को दिल्ली के जाटों से क्यों इतनी एलर्जी है। हां वोट लेने के समय वो जाटों को लुभाने की हरसंभव कोशिश करता है।

जाटों को आश्वासन के बाद भी नहीं दे रहे आरक्षण

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 8 फरवरी 2017 को उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह जी ने जाट समाज को बुलाया था और आरक्षण देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आरक्षण नहीं दिया गया। केजरीवाल ने आगे कहा, कई बार जाट समाज के नेताओं को बुलाया और आश्वासन दिया गया है। 26 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री ने दिल्ली के जाट नेताओं को अपने घर बुलाकर आश्वासन दिया लेकिन फिर भी कुछ नहीं दिया। इस तरह से 10 सालों में चार बार जाट नेताओं को बुलाकर आश्वासन दिया गया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के जाटों को दिल्ली मेें ओबीसी आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली के जाटों को नहीं दिया गया है। यह दिल्ली के जाटों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी और भेदभाव है।

दिल्ली में फरवरी में होने हैं चुनाव

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इसी के चलते केजरीवाल ने जाट समाज को साधने की कोशिश तेज कर दी है और बीजेपी पर जमकर बरसे हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी अभी भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इस चुनाव में फिर केजरीवाल बीजेपी द्वारा राजस्थान और दिल्ली के जाटों के ओबीसी आरक्षण देने में किए गए भेदभाव को उठाकर इसका भरपूर लाभ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बड़ी खबर : फिर शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने खाया जहर, तोड़ा दम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version