Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां के समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक सपा नेता ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। ये लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। कहा जा रहा है कि इसी बीमारी से तंग आकर नेता ने मौत को गले लगाया।
मुजीबुर्रहमान बबलू ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली:
बताया जा रहा है कि मुजीबुर्रहमान बबलू लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे इसी बीमारी से तंग आकर शुक्रवार 10 जनवरी को उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले सपा नेता ने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज डाला था जिसमें उन्होंने लिखा था कि – “आप सबकी मुहब्बत का बहुत आका, बहुत शुक्रिया। दुआओं में याद रखें। अलविदा’। इस मैसेज को डालने के तुरंत बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल तक पहुंचे, वहां सपा नेता का लहूलुहान शरीर पड़ा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। सपा नेता के करीबियों का कहना है कि वह लंबे समय से शारीरिक और मानसिक तकलीफ झेल रहे थे। इसी दर्द के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। सपा नेता मुजीबुर्रहमान बबलू की मौत ने उन्हें जानने वाले लोगों को सकते में डाल दिया है।
पार्टी ने मुजीबुर्रहमान बबलू की मौत पर जताया शोक:
सपा नेता मुजीबुर्रहमान बबलू की मौत की खबर सामने आने पर समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए नेता की मौत पर शोक व्यक्त किया। “सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सपा के अकाउंट पर पार्टी की ओर से लिखा गया, ‘ लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”
समाजवादी पार्टी, लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद !
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/qmDCaYwLJa
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 10, 2025
RJD नेता आलोक मेहता के घर ED की रेड, 18 ठिकानों की तलाशी