Site icon चेतना मंच

रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा विद्यार्थियों का भविष्य, FIITJEE कोचिंग के खिलाफ FIR दर्ज

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : FIITJEE कोचिंग सेंटर के खिलाफ गाजियाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें आरोप है कि कोचिंग संस्थान ने विद्यार्थियों से फीस तो ले ली लेकिन बाद में अचानक से कोचिंग सेंटर पर ताला लगा दिया गया और शेष राशि अभिभावकों को वापस नहीं की। जिसके बाद सेक्टर 58 में IPC की धारा 316(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा भविष्य

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित FIITJEE की बताई जा रही है। जहां कई टीचर्स और प्रशासनिक स्टाफ के अचानक संस्थान छोड़ देने के कारण विद्यार्थियों के पेरेंट्स ने जमकर हंगामा काटा। गुस्साए पेरेंट्स का कहना है कि, उन्होंने कड़ी मेहनत करके कोचिंग फीस भरी लेकिन अचानक इंस्टीट्यूट को बंद कर दिया गया। उनका आरोप है कि FIITJEE ने बड़ी रकम वसूलने के बाद छात्रों के भविष्य को अंधेरे में छोड़ दिया है। अभिभावकों ने मांग की कि या तो उनकी फीस वापस की जाए या फिर कोर्स को पूरा कराया जाए। पेरेंट्स के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद FIR दर्ज की गई।

शेड्यूल के अनुसार ही चल रही कक्षाएं

FIITJEE के RDC राजनगर सेंटर के इंचार्ज आशीष गुप्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोचिंग की कक्षाएं लगातार चल रही हैं और सभी शेड्यूल के अनुसार ही चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान रजिस्टर्ड है और इसकी रिन्यूअल फीस भी जमा की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी है। अगर विद्यार्थियों की फीस वापस नहीं की जाएगी तो FIITJEE के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Ghaziabad News

बड़ी खबर: FIITJEE इंस्टिट्यूट बंद, नोएडा में 1 हजार छात्रों के भविष्य पर संकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version