Site icon चेतना मंच

UP Election Result विधानसभा में बढ़ी मुस्लिम विधायकों की संख्या, जानें किस सीट से कौन जीता

UP Election Result : UP विधानसभा में बढ़ी मुस्लिम विधायकों की संख्या

UP Election Result : UP विधानसभा में बढ़ी मुस्लिम विधायकों की संख्या

UP Election Result 2022 :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है, वहीं समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी दल रही है। इस चुनाव में 2017 के चुनाव के मुकाबले राज्य की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी के विधायकों की संख्या भी बढ़ी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जहां 24 मुस्लिम विधायक जीते थे, वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल 34 मुस्लिम विधायक जीते हैं।

UP Election Result 2022

भाजपा, बसपा, कांग्रेस से नहीं कोई मुस्लिम विधायक

राज्य की सत्ता पर दोबारा काबिज हुई भाजपा और उसके सहयोगी दलों से किसी मुसलमान को जीत नहीं मिली है। राज्य में भाजपा ने किसी मुसलमान को टिकट ही नहीं दिया था। सिर्फ उसकी सहयोगी अपना दल ने रामपुर की स्वार सीट से हमजा मियां को उतारा था जो सपा के अब्दुल्ला आजम से चुनाव हार गए। वहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने काफी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन एक भी उम्मीदवार जीतने में कामयाब नहीं रहा। यानी सभी मुस्लिम विधायक सपा और सहयोगी दलों से जीतकर आए हैं।

>> UP Election Result करहल से जीतने के बावजूद इस्तीफा देंगे सपा प्रमुख, जानिए क्यों

सपा से सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। सपा से जीतने वाले विधायकों में सीसामऊ से हाजी इरफान सोलंकी, रामपुर से आजम खान, किठौर से शाहिद मंजूर, कैराना से नाहिद हसन, अमरोहा से महबूब अली, बहेड़ी से अताउर रहमान, बेहट से उमर अली खान, भदोही से जाहिद, भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम, बिलारी से मोहम्मद फहीम, चमरौआ से नसीर अहमद, गोपालपुर से नफीस अहमद, इसौली से ताहिर खान, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन।

कांठ से कमाल अख्तर, कुंदरकी से जिया उर रहमान, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, मटेरा से मारिया, मेरठ से रफीक अंसारी, मोहमदाबाद से सुहेब अंसारी, मुरादाबाद ग्रामीण से मोहम्मद नासिर, नजीबाबाद से तस्लीम अहमद, निजामाबाद से आलम बदी, पटियाली से नादिरा सुल्तान, रामनगर से फरीद महफूज किदवई, संभल से इकबाल महमूद, सिंकदरपुर से जिया उद्दीन रिजवी, स्वार से अब्दुल्ला आजम, ठाकुरद्वारा से नवाब जान, डुमरियागंज से सैय्यदा खातून, सहारनपुर से आशु मलिक विधायक चुने गए हैं।

सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल से सिवालखास सीट से गुलाम मोहम्मद ने और थानाभवन सीट से अशरफ अली खान ने जीत दर्ज की है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से अब्बास अंसारी ने मऊ सीट से जीत हासिल की है।

Exit mobile version