Site icon चेतना मंच

Sidhu Resign: पंजाब में मिली करारी हार के बाद सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sidhu Resign from the post of Congress State President after the defeat in Punjab

Sidhu Resign from the post of Congress State President after the defeat in Punjab

Sidhu Resign: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) में हार के बाद पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

Sidhu Resign

दरअसल, हाल ही में हुए 5 राज्यों की विधान सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इन राज्यो के कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्षो से इस्तीफे की मांग की थी.

इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी. सिद्धू ने ट्वीट में कहा की, ‘कॉंग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक मैं पंजाब कॉंग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हू!’

>> यह भी पढ़े:- PM मोदी और BJP अध्यक्ष से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ, होली के बाद हो सकता है शपथग्रहण

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांगा था इस्तीफा

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस को करारी हार मिली थी, इस हार को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के आलाकमान ने रविवार को जरुरी बैठक बुलाई थी. इसके बाद से ये एक्शन का दौर शुरू हो गया था.

सोनिया गांधी ने इन 5 राज्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्षो से उनका इस्तीफा मांगा था. कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि, ‘इन राज्यो में संगठन के पुनर्गठन के लिए पीसीसी अध्यक्षो से पद छोड़ने को कहा गया.

अन्य राज्यों के अध्यक्षो ने भी दिया इस्तीफा

इस आदेश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड के कॉंग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि, राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए वह अपना त्याग पत्र सौंप दे रहे है.

अजय लल्लू ने भी दिया इस्तीफा

अजय कुमार लल्लू ने भी उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. लल्लू ने ट्वीट किया, ”विधान सभा चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से मैं इस्तीफा दे रहा हू.

मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए सीनियर नेतृत्व का आभार हु. कार्यकर्ता के तौर पर मैं, आम आदमी के अधिकारो की लड़ाई लड़ता रहूंगा.”

>> यह भी पढ़े:- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद

Exit mobile version