Yogi Cabinet 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Yogi Cabinet) में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने और भाजपा संसदीय बोर्ड की (Yogi Cabinet) ओर से यूपी में विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरु कर दी गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है।
Yogi Cabinet 2022
शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना तय हो गया है। इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी गयी है। कहा जा रहा है कि ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ योगी सरकार के दौरान ही रखा गया। पिछली अखिलेश सरकार में इसकी उद्घाटन हुआ था लेकिन बाद में भाजपा सरकार ने इसका नाम अटल जी के नाम पर रखा। क्योंकि अटल जी का लखनऊ से लम्बा रिश्ता रहा है।
भाजपा नेताओं का मानना है कि इसलिए इस स्टेडियम में शपथ ग्रहण कराना उचित रहेगा। इससे पहले 24 फरवरी को यहां पर भारत श्रीलंका के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था। हांलाकि यह मैच बिना दर्शकों के ही खेला गया था। उधर भाजपा खेमें में भी शपथग्रहण समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी इस समारोह को भव्य बनाने के लिए इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस समारोह में पचास हजार लोग आ सकते हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण को भाजपा दिव्य रूप देना चाह रही है। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री आने के आसार है। इस कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर ज़िलों में भी दिखाया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च को होगा। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा राजनाथ सिंह के अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले योगी सरकार ने यहां पर पहला सरकारी कार्यक्रम चुनाव के ठीक पहले उस समय किया था जब प्रदेश के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया था।