Site icon चेतना मंच

Yogi Cabinet : CM योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 70 हजार लोग, तैयारियां जोरों पर

योगी-मोदी ने जताई खुशी

योगी-मोदी ने जताई खुशी

Yogi Cabinet 2022 : उत्तर प्रदेश (Yogi Cabinet) के विधानसभा चुनाव समाप्त होने और भाजपा के पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद अब सीएम योगी (Yogi Cabinet) के सिर पर फिर से सीएम का ताज रखने की तैयारियां तेज हो गई है। योगी आदित्यनाथ ही पुन: यूपी की कमान संभालने जा रहे हैं। इसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां चल रही है। इस समारोह में 200 विशिष्ठ अतिथियों समेत करीब 70 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Yogi Cabinet 2022

न्यूज एजेंसियों के अनुसार, सीएम की ताजपोशी के लिए लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम सजाया संवारा जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर, भाजपा व सरकारी तंत्र इसे भव्यतम तरीके से मनाने की तैयारी में है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित तमाम विपक्षी दल के नेताओं की भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

>> Yogi cabinet 2022 : योगी सरकार में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं। यानी होली ख़त्म होने के तुरंत बाद, सोमवार के दिन योगी आदित्यनाथ संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री के पद का उत्तरदायित्व संभाल सकते हैं। फिलहाल, योगी इस वक़्त चार दिनों के लिए गोरखपुर में हैं। जहां से उनके रविवार की शाम तक लखनऊ पहुंचने की संभावना है।

Exit mobile version