Site icon चेतना मंच

UP Latest News: योगी ने बताया अगले 5 साल का एजेंडा, स्वयं से प्रतिस्पर्धा

UP News-Portfolio distribution of UP ministers know which minister got which account

UP News-Portfolio distribution of UP ministers know which minister got which account

UP Latest News: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित किया हैं।

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हमारी पहले के अलावा और जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

क्या कहा योगी आदित्यनाथ के सरकार 2.0 का एजेंडा ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

गुरुवार को लखनऊ में अमित शाह के नेतृ्त्व में हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ निर्विरोध विधायक दल के नेता चुने गए।UP Latest News

विधायक दल का नेता चुने जानें के बाद योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद सभी राजनेताओं को संबोधित किया।

उसके बाद अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सरकार 2.0 का क्या है एजेंडा इसका भी खुलासा किया ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी में एक बार फिर जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। हमने लगातार सत्ता में आने का रिकॉर्ड बनाया है।

ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश में विकास की नींव डालने का काम किया। अगले पांच साल में यूपी के खोए गौरव को वापस लाने का काम किया जाएगा।

2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है।UP Latest News

इस पर हम सभी को कार्य करना है। राज्य को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसके लिए अब प्रतिस्पर्धा पिछले 5 सालों के कार्य से है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाया। आज प्रदेश दंगा मुक्त है। अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। हमने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया.।

आपको बता दु की, हाल ही में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव संपन्न हुए जीसमे भाजपा को पूर्ण बहुमत हासील हुआ।UP Latest News

Exit mobile version