Greater Noida News : ‘जिम्स एवं प्राधिकरण दफ्तर के निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार’
Sonia Khanna
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान की बिल्डिंग एवं प्राधिकरण की बिल्डिंग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को जेल भेजने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय भैया के नेतृत्व में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अमनदीप डुली को ज्ञापन सौंपा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 2008 में कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निर्माण किया गया था जिस निर्माण में सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए उसके तत्पश्चात भी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बेसमेंट एवं दीवारों से पानी लगातार निकल रहा है जिस कारण बिल्डिंग कमजोर होने की स्थिति में हैं। इस प्रकरण की शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने पूर्व में मुख्यमंत्री मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से की थी। हाल ही में 3 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दौरें के दौरान पाया कि संस्थान के बेसमेंट से लगातार पानी निकल रहा है।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस प्रकरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए। उन्होंने बिल्डिंग के निर्माण के समय तत्कालीन इंजीनियर ठेकेदार आर्किटेक्ट आदि लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक को आदेश किया। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर भी सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर बनाया गया जिसकी स्टील पार्किंग से लगातार पानी गिर रहा है लेंटर से प्लास्टर छूट छूट कर गाडिय़ों के ऊपर आ गिरा जिसकी शिकायत भी प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से की है।
इस दौरान चौधरी संजय भैया शिवकुमार कसाना जीतू चेची कुलवीर भाटी हरीश भाटी धर्मेंद्र भाटी बॉबी गुर्जर वेद प्रकाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।