Site icon चेतना मंच

Profitable Stock: इन 6 स्टाॅक में निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न, इसमें निवेश से हो जाएंगे मालामाल

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2022 की समाप्ति होने के बाद से निवेशकों  (Profitable Stock) को अब देखा जाए तो चौथी तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। निवेशकों की सहायता करने को लेकर हमने यहां कुछ ऐसी कंपनियों वाले नतीजे का विश्लेषण कर चुकें हैं।

यहां हमने अपने विश्लेषण में सिर्फ उन कंपनियों को शामिल किया है जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और जिनकी वित्त वर्ष 2021 की RoEऔर RoCE 15 फीसदी से अधिक हो गई है।

करीब 32 कंपनियों (Profitable Stock) की बात करें तो हमारे इस मानक को पूरा करने के कार्य किया जा चुका है। इनमें से भी 6 स्टॉक ऐसे हैं जिनमें पिछले 1 साल से 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा चुका ही।

जानकारी के अनुसार इन सभी 14 स्टॉक्स में कमजोर प्वाइंट्स की तुलना में देखा जाए तो मजबूत प्वाइंट्स काफी अधिक हो गए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से

1.hivalik Bimetal Controls– पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 559 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 83.60 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 551.10 रुपये पर बंद हुआ था।

2.Yasho Industries Ltd– पिछले 1 साल में इस स्टॉक को देखा जाए तो 522 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 302.95 रुपये पर नजर आना शुरु हो गया है जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1885.50 रुपये पर बन्द हो गया था।

3.Khaitan Chemicals & Fertilizers Ltd– पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 490 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 22.30 रुपये पर नजर आ रहा था ।

4.Angel One Ltd– पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 468 फीसदी की बढ़त हुई है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 292.75 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1661.45 रुपये पर पहुंच गया था।

5.BCL Industries Ltd– पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 406 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है । 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 101.60 रुपये पर पहुंचा था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 514.35 रुपये पर पहुंच गया।

6.Sportking India Ltd– पिछले 1 साल में बात करें तो इस स्टॉक में 398 फीसदी का इजाफा हो चुका है। 5 अप्रैल 2021 को यह स्टॉक 227.36 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 अप्रैल 2022 को यह स्टॉक 1131.45 रुपये पर पहुंचकर बन्द हुआ।

 

 

Exit mobile version