Site icon चेतना मंच

Corona Update: देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे, 19 हजार के पार एक्टिव मरीज

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,157 नए मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, ये शनिवार की तुलना में 5 % से थोड़े कम हैं. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 3324 केस दर्ज हुए थे. अब भारत में एक्टिव केस (Corona Active Case) बढ़कर 19,500 हो गए हैं.

>> यह भी पढ़े:- Surface Temperature: उत्तर-पश्चिम भारत में सतह का तापमान पहुंचा 60 डिग्री से अधिक, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा याने 1,485 कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive) केस मिले हैं. वहीं, हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव के 479, केरल में 314 ,यूपी में 268 और महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के 169 केस मिले हैं.

भारत में रविवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव के कुल केस में से 86.0% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. अकेले दिल्ली में 47.04% केस सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में 5,23,869 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

>> यह भी पढ़े:- Maharishi Charak Shapath: मेडिकल छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ, तमिलनाडु सरकार ने डीन को हटाया

भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  4,02,170 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक 1,89,23,98,347 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4,71,087 लोगों की कोरोना जांच हुई है. (Corona Update)

>> यह भी पढ़े:- Penguins: रहस्यमय तरीके से समुद्र किनारे पहुंचीं बहुत सारी पेंगुइन, सभी के सिर हैं गायब

दिल्ली में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 1,485 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.89 % हो गया है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना से 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोगों की जान जा चुकी है. (Corona Update)

>> यह भी पढ़े:- Patna: जब अजान होता है तब मंदिर प्रशासन बंद कर देता है लाउडस्पीकर, मस्जिद प्रशासन भी करती है मंदिर में हो रहे भजन-कीर्तन का सम्मान

Exit mobile version