Site icon चेतना मंच

लाइव स्ट्रीमिंग से Netflix उड़ाएगा होश, यूजर्स को खूब पसंद आएगा नया फीचर

Netflix

Picture Source: HT Tech

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स (Netflix) नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कई नए ऑप्शन देने को लेकर विचार कर रहा है। यह एक ऐसे फीचर पर काम करने जा रहा है जो पासवर्ड-शेयरिंग के साथ-साथ एक सस्ता, एड-सपोर्टिंग ऑप्शन को रोकने में मदद करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल से लोगों को दिक्कत का सामना ना करने पड़े।

जो कड़े कंपटीशन (Netflix) का सामना किया जा रहा है और रिवेन्यू बढ़ाने के लिए काफी दबाव हो चुका है। ग्रोथ को बढ़ावा देने की दिशा में पाइपलाइन में अगली चीज लाइव-स्ट्रीमिंग मानी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने को लेकर योजना बनाई जा रही है। यह नया ऑप्शन शुरू में बात करें तो स्टैंड-अप स्पेशल, लाइव कॉमेडी शो और अनस्क्रिप्टेड शो के लिए उपलब्ध किया जा सकता है।

बताया गया है कि नेटफ्लिक्स का आने वाला लाइव-स्ट्रीमिंग फीचर इस समय डिवेलपमेंट के शुरुआती फेज में पहुंच गया है लेकिन एक बार लागू हो जाने के बाद, यह नेटफ्लिक्स को अपने व्यूअर्स से कंपटीशन सीरीज और टेलेंट हंट शो के लिए लाइव वोटिंग की सुविधा मिलना शुरू हो जाती है।

नेटफ्लिक्स जल्द ही डांस 100 को स्ट्रीम करने की योजना बना रहा है और यह लाइव वोटिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

नेटफ्लिक्स अपने “नेटफ्लिक्स इज़ ए जोक” फेस्टिव को ध्यान रखते हुए लाइव-स्ट्रीमिंग ऑप्शन का भी इस्तेमाल करने जा रहा है। इस फेस्टिव में लॉस एंजिल्स में लगभग 300 स्टैंड-अप हुए थे। आर्टिस्ट में डेव चैपल, लैरी डेविड और पीट डेविडसन शामिल हुए थे।

 

Exit mobile version