Site icon चेतना मंच

Ravi Shastri Birthday Special- जब रवि शास्त्री ने बोला था शाहरुख खान के 70 मिनट वाला डायलॉग, देखे वीडियो

Ravi Shastri

Ravi Shastri Birthday Special

Ravi Shastri Birthday Special- आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री का जन्मदिन है। 27 मई 1962 को मुंबई में जन्मे रवि शास्त्री आज 60 वर्ष के हो गए हैं। इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।

रवि शास्त्री की निजी जिंदगी –

इनका जन्म 27 मई 1962 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनका पूरा नाम रविशंकर जयदृश्य शास्त्री है। लेकिन पूरी दुनिया में यह रवि शास्त्री के नाम से प्रसिद्ध है। इनके पिता का नाम जयद्रथ शास्त्री और माता का नाम लक्ष्मी शास्त्री है। साल 1990 में इन्होंने ऋतु सिंह (Ravi Shastri wife Ritu Singh) के साथ शादी की थी। इनकी एक बेटी है जिसका नाम है अलेका शास्त्री।

रवि शास्त्री का कैरियर –

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने साल 1981 से लेकर 1992 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई अंतरराष्ट्रीय वनडे तथा टेस्ट मैच खेले हैं। इन्होंने पहला वनडे मैच 25 नवंबर 1981 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। फैंस के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवि शास्त्री ने मात्र 30 साल की अवस्था में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन्होंने अंतिम एकदिवसीय मैच  17 दिसंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जबकि अंतिम टेस्ट मैच 26 दिसंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी किया करते थे जबकि ये स्लो, लेफ्ट आर्म, तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रवि शास्त्री खेल कॉमेंटेटर बन गए। फिलहाल अभी यह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच (Indian Cricket Team coach Ravi Shastri) हैं।

जब रवि शास्त्री ने बोला था शाहरुख खान का डायलॉग –

रवि शास्त्री आज 60 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन इनका जलवा आज भी बरकरार है। वजह यह है कि इन्होंने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन यह आज भी क्रिकेट वर्ल्ड में बहुत एक्टिव रहते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है।

कुछ समय पहले ही रवि शास्त्री का एक ऐड ब्रेक आया था जो काफी पॉपुलर हुआ है। यह ऐड क्रेड का है। इस ऐड ब्रेक की शुरुआत काफी खास है, क्योंकि इसमें रवि शास्त्री शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का फेमस 70 मिनट वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐड में रवि शास्त्री का नॉटी अंदाज देखने को मिला है। जो पत्रकारों को ट्रोल करने के साथ-साथ महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहा है। ऐड के लास्ट में एक मोमेंट आता है जब रवि फार्मेसी में घुसकर अपना ग्लास रखते हुए दो कफ सीरप ऑन द रॉक्स मांगते हुए नजर आते हैं।

रवि शास्त्री का यह ऐड ब्रेक काफी पॉपुलर हुआ था सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ऐड ब्रेक से जुड़े कई मीम्स भी बनाए थे।

Karan Johar के जन्मदिन पर लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

Exit mobile version