Jee Question: कोटा का नाम आता है तो हम आईआईटी-जेईई कोचिंग को बिल्कुल भी भूल नहीं सकते हैं। कोटा में इंजीनियरिंग (Jee Question Paper) की तैयारी करने के लिए हर साल छात्र पहुंचते हैं। यहां पर कई सारी कोचिंग है जो सभी छात्रों को अपने सपने पूरा करने का मौका मिल रहा है।
लेकिन एक छात्र को कुछ ऐसा मिल गया है कि आप देखकर पूरी तरह से हैरान (Jee Question Paper) हो जाएंगे। असल में ट्विटर पर रोहित नामक व्यक्ति ने एक पेपर प्लेट की फोटो साझा किया जिसमें जेईई के सवाल दिए हुए हैं।
Jee क्या है ?
जेईई परीक्षा तो हमारे देश में काफी महत्व रखती है। इसका फुल फॉर्म ज्वॉइट एंट्रेंस एग्जाम ( joint entrance exam) है। इसमें लाखों की तादाद से छात्र तैयारी करते हैं। इसके लिए राजस्थान में कोटा शहर मौजूद है जहां पर इसकी बहुत सारी कोचिंग है। इसमें लाखों बच्चे तैयारी करने जाते हैं।
ट्विटर पर अनुराग ने ये पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि “only Kota things” जिसका मतलब केवल कोटा की चीज है। इसमें उन्होंने छात्रों को ये पेपर अपने लिए देखने की नसीहत भी दी।
ये फोटो अपलोड होने के बाद से ही वायरल हो चुकी है। इस पोस्ट को लगभग 12 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर दिया है। वहीं ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने रीट्वीट भी कर दिया है। इस पोस्ट को ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए अपने निजी अनुभव के बारे में जानकारी दिया जिसको काफी मजाकिया तौर पर लिखा गया था।
Only Kota things ✨😋 pic.twitter.com/QXMHkkTtxb
— Anurag 🍀 (@maybe_anurag) June 11, 2022
पोस्ट शेयर होते ही लोगों ने कोटा को किया याद
ये ट्विटर पर साझा करने के बाद से ही लोगों ने अपने दिनों को याद किया। तो कई यूजर ने इसको ” just Kota things ” लिखने के बाद रीट्वीट कर दिया है। इसमें ट्विटर पर लोगों को अपने कोटा से जुड़े यादों को साझा करने का मौका मिल गया।