Site icon चेतना मंच

Ind Vs SA: बारिश की वजह से सीरीज का आखरी मैच हुआ रद्द, 2-2 मैच से बराबर हुई सीरीज

Ind Vs SA

Pic Source: Times Of India

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच देखा जाए तो आज पांचवां और आखिरी टी-20 मैच बेंगलुरु में बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसके साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है। आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत लिया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था।

मैच का कट ऑफ टाइम 10 बजकर 2 मिनट तक का हो गया था, लेकिन तब तक बारिश नहीं रुकी और मैच रद्द हो गया था।

टीम इंडिया का स्कोर (Ind Vs SA) उस समय तक 3.3 ओवर में 28/2 था। भारत के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नाबाद हुए थे। पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुन लिया गया। उन्होंने सीरीज में 6 विकेट झटक लिया था।

आज जीत जाते तो बन गया होता इतिहास

अगर आज टीम इंडिया मैच जीत लिया होता तो इतिहास तैयार हो जाता। आज तक कभी भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को भारत में टी-20 सीरीज नहीं हराया था। साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2015-16 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आ गया था।

3 मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना किया था। आखिरी टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी था।

वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आ गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और इस सीरीज में भी एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गई थी।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मैच के पहले ही देखा जाए तो ओवर में केशव महाराज को 2 शानदार छक्के जड़ दिया था। ऐसा लगा वो आज बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन लुंगी एनगिडी की स्लोअर गेंद को ईशान समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए।

 

Exit mobile version