Site icon चेतना मंच

Stock Market: बढ़त के साथ हुई बाज़ार की शुरुआत, सेंसेक्स ने 300 अंक की लगाई छलांग

मुंबई: सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी हफ्ते के दूसरे के कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त बनाने के बाद खुल गया था। सेंसेक्स 300 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 51,897 पर और निफ्टी 105 पॉइंट की उछाल के साथ 15,455.95 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स में 749 अंक की बढ़त के साथ 52,347 पर कारोबार जारी है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, ONGC, हिंडाल्को सहित 47 स्टॉक में बढ़त हुई है और 3 स्टॉक एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हो चुकी है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में हुई बढ़त

आज निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स (Stock Market) में बढ़त हो चुकी है। इसमें 1% से ज्यादा की बढ़त वाले में ऑटो, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में हुई है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त देखने को मिली है।

इन स्‍टॉक्‍स से निवेशक हुए मालामाल

आज के कारोबार में शुरुआत से ही निवेशकों ने देखा जाए तो Hindalco Industries, Adani Ports, Tata Motors, Tata Steel, Titan, SBI, Tech M, Reliance, Bajaj twins, HDFC और IndusInd Bank जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इनके स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए हैं।

इन सेक्‍टर्स ने बाजार को संभाल लिया

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार बात करें तो मेटल ने सबसे ज्‍यादा 2 फीसदी की बढ़त हो गई है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा और पीएसबी सेक्‍टर के स्‍टॉक में भी तेजी हो चुकी है। अन्‍य सेक्‍टर्स में भी आज उछाल हो गई है। Suven Life Sciences के शेयरों में आज 5 फीसदी की बढ़त है, जबकि KEC International ने भी 2 फीसदी की बढ़त बना लिया है।

एशियाई बाजारों ने भी बनाई बढ़त

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार मंगलवार सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग होना शुरू हो गया है। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई है। जबकि जापान का निक्‍केई 1.70 फीसदी की बढ़त बनाने के बाद कारोबार जारी है। हांगकांग के शेयर बाजार में 0.42 फीसदी का उछाल दिख रहा जबकि ताइवान का स्‍टॉक मार्केट 1.02 फीसदी के उछाल हो गई है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी भी 0.10 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग हो रहा है, लेकिन चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.06 फीसदी की गिरावट हो चुकी है।

हालांकि, HUL, UltraTech Cement, Asian Paints और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स बिकवाली के कारण टॉप लूजर बन गए। आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी तेजी हुई है और इसमें 1 फीसदी का उछाल आया है।

 

Exit mobile version