Site icon चेतना मंच

Noida crime News :केवाईसी अपडेट लिंक पर क्लिक करते ही उड़े पैसे

Noida News: Cheated in the name of Ayushman Bharat Employment Scheme

Noida News: Cheated in the name of Ayushman Bharat Employment Scheme

Noida :नोएडा। ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति के खाते से 49824 रुपए ट्रांसफर हो गए। पीडि़त ने थाना सेक्टर 39 में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महर्षि आश्रम निवासी आर्य मुनि ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में आर्य मुनि ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि उनका खाते में केवाईसी अपडेट नहीं है। फोन करने वाले साइबर ठग ने उन्हें बताया कि वह घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए साइबर ठग ने उन्हें एनीडेस्क एप का लिंक भेजा। आर्य मुनि ने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 49824 ट्रांसफर हो गए। पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज जैसे ही उनके मोबाइल फोन पर आया तो उन्होंने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। इसके पश्चात आर्य मुनि ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी  एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version