Noida News : डा.महेश शर्मा ने प्रवीण कुमार व गुरू को किया सम्मानित
Sonia Khanna
नोएडा । गौतमबुद्घनगर स्थित जेवर के ग्राम गोपालगढ़ निवासी प्रवीण कुमार ने भारत के पैरालम्पिक इतिहास में एक ओर सिल्वर मैडल हासिल किया है। नोएडा स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के निवास पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद पारी चौक पर जेरो पॉइंट होते हुए जेवर टोल होते हुए उनके गाँव गोविंदगढ़ में ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया।
क्षेत्र के सांसद व पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में मेडल जीत विश्वभर में देश का नाम रोशन करने वाले जेवर के बेटे प्रवीण कुमार को उनके ग्राम गोविंदगढ़ पहुंच कर उन्हें, उनके माता-पिता और उनके गुरु सतपाल को सम्मानित किया। सांसद ने कहा की भारत सरकार खिलडिय़ों को काफी प्रोत्साहित कर खेल को बढ़ावा दे रही है। ये काफी सराहनीय कार्य किया है। मेरी कर्मभूमि की माटी इस जेवर के गांव गोविंदगढ़ के लाल प्रवीण ने आज हम सबका का माथा ऊँचा कर दिया है। इस बेटे ने पुरे विश्व में हमारा नाम ऊँचा किया, ये हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात है। आपके जेवर की पहचान प्रवीण ने विश्व में बना दी और अब जेवर हवाईअड्डा यहाँ का भविष्य बदल देगा।
जिला पंचयत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा की जेवर में प्रवीण कुमार के नाम पर सडक़ व खेल स्टेडियम का निर्माण भी कराया जायेगा। इस मौके पर दादरी विधयक तेजपाल नागर, जेवर विद्यायक धीरेन्द्र सिंह, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, सुभाष भाटी, सतपाल तालान, धर्मेंद्र भाटी, रविंद्र, सोनू वर्मा, संजीव शर्मा समेत काफी लोग उपस्थित रहे।