Site icon चेतना मंच

लाॅन्चिंग को लेकर शुरु हो गई चर्चा, दक्षिण भारतीय को लेकर हो रही ये बात!

नई दिल्ली: वनप्लस के को फाउंडर कार्ल पर्ल की नई कंपनी नथिंग ने अपना स्मार्टफोन लान्च कर दिया है। Nothing Phone 1 के लाॅन्च होने के बाद काफी मुसीबत होना शुरु हो गया है। ट्वीटर पर #DearNothig काफी जोरों से ट्रेंड होना शुरु है। वही #DearNothing की मदद से नथिंग का विरोध होना शुरु हो गया है। ये मामला पूरी तरह से फोन से जुड़ चुका है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं विस्तार से-

#DearNothing क्या होता है

PrasadinTelugu नाम वाले एक चैनल वाले एक वीडियो के सामने आते ही #DearNothing ट्वीटर पर ट्रेंड होना शुरु हो गया है। चैनल के एक वीडियो की बात करें तो Nothing Phone 1 ke अनबाॅक्सिंग दिखाना शुरु कर दिया है।

इसमें खाली बाॅक्स के साथ एक लेटर भी दिया रहता है। यह पूरा लेटर ही फर्जी बताया जा रहा है और ये वीडियो भी फर्जी बताया गया है। इस पर स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है “Hi Prasad, This device is not for South Indian People, Thank You।

आखरी मामला क्या बना हुआ है ?

वीडियो की बात करें तो इसमें कंपनी ने ताना मारने के दौरान एक अनबाॅक्सिंग वीडियो बना दिया है। यूट्यूब ने जानकारी दिया है कि केवल हिंदी और अंग्रेजी वाले मीडिया हाउस और यूट्यूबर की तरफ से Nothing Phone 1 को लेकर रिव्यू के लिए भेजा जा चुका है। सीधे शब्दों में देखा जाए तो यह पूरा मामला बात करें तो रिव्यू यूनिट से जुड़ना शुरु हो गया है।

कई यूजर्स को लगना शुरु हो गया है कि कंपनी ने सच मे ऐसा लिखा है कि Nothing Phone 1 दक्षिण भारतीय के लिए नहीं माना जा रहा है। कई यूजर्स ने यूट्यूबर को बताया है कि रिव्यू यूनिट ना मिलने के कारण कंपनी को बिल्कुल बदनाम करने की जरुरत नहीं होती है।

Exit mobile version