Site icon चेतना मंच

Virat Kohli : खराब फार्म से जूझ रहे कोहली को मिला बाबर आजम का साथ

 

 

अपने खराब फार्म के कारण लगातार आलोचनाएं झेल रहे भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का साथ मिला है। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा। अपने ट्वीट के साथ बाबर आजम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। देश में विराट कोहली को लेकर अब इस बात की बहस शुरू हो गई है कि क्या टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में उनके जगह बनती है या नहीं? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कुछ खास प्रदर्शन वह नहीं कर सके और महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे वनडे में कोहली से टीम इंडिया को बहुत ज्यादा जरूरत थी। लेकिन वह कुछ नहीं कर सके। विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से टीम इंडिया का मध्यक्रम भी कमजोर नजर आ रहा है। टीम इंडिया के लिए चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आने वाले दिनों में एशिया कप और टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी चिंतित नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बाबर आजम ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा, मजबूत बने रहिएगा। अपने ट्वीट के साथ बाबर आजम ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह विराट कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम लगातार कोहली को अपनी प्रेरणा बताते रहे हैं। कभी बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी। बाबर आजम अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट की रैंकिंग में फिलहाल विराट कोहली से आगे हैं। टी-20 और वनडे में वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।

पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली का बचाव किया था। कोहली की आलोचनाओं को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि बाहर क्या कुछ होता है इस पर हम ध्यान नहीं देते। कोहली बड़े बल्लेबाज हैं और हर कोई इस दौर से गुजरता है। वर्ष-2019 के बाद कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। टी-20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए। 2022 के आईपीएल में भी कोहली फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि कुछ पारियों में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाया था।

Exit mobile version