Site icon चेतना मंच

UP News : आतंकवादी मुठभेड़ मामले में अदालत में पेश हुए राज्यमंत्री असीम अरुण

Lucknow : लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी से यूपी सरकार (UP Government) में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने असीम अरुण (Aseem Arun) 2017 में एक कथित आतंकवादी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने से संबंधित मामले में सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की विशेष अदालत (Special Court) के समक्ष पेश हुए। समय की कमी के कारण उनका बयान पूरा नहीं हुआ, इसलिए अदालत ने उन्हें मंगलवार को फिर बुलाया है। घटना के समय असीम अरुण उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के महानिरीक्षक (IG) थे।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपर पुलिस महानिदेशक स्घ्तर के अधिकारी अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ा और विधायक बनने के बाद उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। अभियोजन के अनुरोध पर एनआईए के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा ने असीम अरुण की गवाही पूरी करने के लिए अरुण को मंगलवार की सुबह अदालत में बुलाया है। इससे पहले आरोपी फैजल और आतिफ के वकील ने मामले में अरुण से जिरह की।

गौरतलब है कि एटीएस ने 7-8 मार्च, 2017 को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा था और उज्जैन ट्रेन विस्फोट मामले में शामिल एक आतंकवादी सैफुल्ला को मार गिराया था। एटीएस ने घर से कई गोला-बारूद और हथियार बरामद किए थे। जांच के दौरान, एटीएस ने पाया कि हथियारों का इस्तेमाल एक शिक्षक की हत्या में किया गया था। बाद में एटीएस ने इस मामले में फैजल और आतिफ के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। अदालत ने मामले में अरुण को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए तलब किया।

Exit mobile version