Site icon चेतना मंच

Parliament News : खाद्य पदार्थों पर जीएसटी और अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस का संसद परिसर में प्रदर्शन

New Delhi : नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon session of parliament)  के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस (Congress) सहित कई विपक्षी पार्टियों ने महंगाई, डेयरी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) लगाने और अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को वापस लेने की मांग को लेकर संसद परिसर (Parliament Complex) में गांधी प्रतिमा के पास नारेबाजी की। विपक्ष के प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है।

सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए सभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।

महंगाई, अग्निपथ, ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग करके विपक्ष ने इसके संकेत दे दिए हैं। इसके साथ ही सदन में असंसदीय शब्दों की सूची को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। अग्निपथ योजना, बेरोजगारी, महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

12 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं। इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं। चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।

Exit mobile version