Site icon चेतना मंच

Jugal Hansraj Birthday Special- मोहब्बतें फिल्म का ये हीरो आज मना रहा अपना 50वां जन्मदिन

Jugal Hansraj

Jugal Hansraj Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेता जुगल हंसराज का जन्मदिन है। 26 जुलाई 1972 को जन्मे अभिनेता, आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं इस खास मौके पर आइए जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

बॉलीवुड अभिनेता जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। यूं तो इन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से मिली। लेकिन इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1983 में आई फिल्म मासूम से की। फिल्म मासूम में इन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बेटे का किरदार निभाया था। बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने फिल्म कर्मा, सल्तनत, झूठा सच जैसे कई फिल्मों में खूबसूरत किरदार निभाए।

साल 2000 में आई अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अनुपम खेरz जैसे कई बड़े स्टार से सजी फिल्म मोहब्बतें में इन्होंने एक अहम किरदार निभाया और इस फिल्म के माध्यम से ही इन्हें इंडस्ट्री में पहचान हासिल हुई। ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय के रूप में जाने जाते थे जिनकी लड़कियां दीवानी थी।

बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया, और काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल की। लेकिन फिर अचानक उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

Himesh Reshammiya Birthday Special-हिमेश रेशमिया के जन्मदिन पर जानें कि कैसे रातोंरात जीरो से बन गए हीरो

साल 2014 में इन्होंने जैसमिन ढिल्लन के साथ शादी रचाई, जो कि न्यूयॉर्क में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। जुगल हंसराज का एक बेटा भी है। फिलहाल अब जुगल हंसराज न्यूयॉर्क (Jugal Hansraj in Newyork) में ही अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गए हैं।

Exit mobile version