Site icon चेतना मंच

Parliament News : आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह निलंबित, नारेबाजी के बाद हुई कार्रवाई

ED Raid Sanjay Singh

ED Raid Sanjay Singh:

New Delhi: नई दिल्ली। संसद का सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण एक दिन भी नहीं चल पाया। बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। इस कारण लोकसभा की कार्रवाई दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह के नारे लगाने, कागज फाड़कर कल चेयर की ओर फेंकने के लिए चालू सप्ताह के शेष दिन के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी राज्यसभा के उपसभापति ने दी है।

इस बीच, संसद के आठवें दिन भी आज विपक्ष का हंगामा जारी है। इस हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। इसके अलावा राज्यसभा में कल निलंबित किए गए 19 सांसदों का धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। वहीं, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस भी प्रदर्शन कर रही है।

Exit mobile version