Site icon चेतना मंच

Paytm Data: मशहूर कंपनी Paytm यूजर्स का डेटा हुआ चोरी! इस खुलासे को लेकर कंपनी ने दिया जवाब

Paytm Data

Pic Source: DNA India

नई दिल्ली: भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफऑर्म पेटीएम (Paytm Data) की बात करें तो ई-कॉमर्स साइय पेटीएम मॉल को हैकर्स ने 2020 में हैैक करने का कार्य किया था। उस समय के दौरान कंपनी के डेटा चोरी होने को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है लेकिन पेटीएम ने किसी भी डेटा ब्रीच को लेकर स्पष्ट तौर पर मना किया है।

कंपनी (Paytm Data) ने जानकारी दिया है कि ग्राहको के डाटा को लेकर कोई भी गलती नहीं हुई है। लेकिन जानकारी मिली है कि 3.4 मिलियन (34 लाख) यूजर्स का निजी डेटा लीक हो गया था। कंपनी ने इसको लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं दिया है।

हैव आई बीन प्वॉड नाम को लेकर वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार 2020 में हुए डाटा ब्रीच में लगभग 3.4 मिलियन (34 लाख) यूजर्स के निजी डेटा के साथ समझोता किया गया था। बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डेटा में ग्राहको के “नाम, फोन नंबर, लिंग, जन्म तिथि, इनकम का ब्योरा और पिछली खरीदारी की डिटेल्स समेत ईमेल एड्रेस भी मौजूद है। हैव आई बीन प्वॉड वेबसाइट की बात करें तो फाउंडर ट्रॉय हंट ने इस मामले को लेकर जानकारी साझा किया है।

कैसे जानें आपका डेटा हुआ था लीक

यह जानने को लेकर कि क्या आपका भी डेटा उन 34 लाख यूजर्स को लेकर लीक किया गया ता कि नहीं, इसके लिए आपको फायरफॉक्स मॉनिटर पर फायरफॉक्स द्वारा शेयर होने वाले लिंक में अपना ईमेल और/या फ़ोन नंबर देना होता है। अगर साइय बता रहा है कि आपका डेटा लिक कर दिया गया है तो आपको इसकी पूरी जानकारी आपको hasibeenpwned लिंक पर देखना अहम हो जाता है।

2020 के दौरान रिस्क इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म साइबल कीे जरिए क्लेम किया गया था कि पेटीएम मॉल ई-कॉमर्स साइट को हैक किया जा चुका है। साइबर इंटेलिजेंस ने दावा कर दिया था कि साइबर क्रिमिनलों ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पैसा मांग लिया था। दावे के अनुसार देखा जाए तो हैकर्स ने कंपनी से 10 ETH को लेकर मांग किया था। जानकारी के अनुसार ये भी दावा किया गया है कि पेटीएम ने हैकर्स को यह रकम प्राप्त हुई थी। 2020 में पेटीएम ने इन खबरों का खंडन कर दिया था, लेकिन अब डिटेल्स सामने आई है जिसके बाद कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

Exit mobile version