Site icon चेतना मंच

UP News : प्रधानमंत्री के जिले में तैनात रहे कौशल राज शर्मा बने प्रयागराज के कमिश्नर

Lucknow/ Noida : लखनऊ/नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जिलाधिकारी रहे कौशल राज शर्मा अब प्रयागराज मंडल (इलाहाबाद) के कमिश्नर होंगे। श्री शर्मा की नई तैनाती को लेकर डेढ़ माह से चर्चाएं चल रही थीं। कोई चर्चाबाज दावा कर रहा था कि श्री शर्मा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ बनेंगे तो कोई उन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनवा रहा था।

बीती देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर भेजा है। इसी अदला-बदली में कौशल राज शर्मा को वाराणसी के जिलाधिकारी पद से हटाकर प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। श्री शर्मा के स्थान पर कुशीनगर के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को भेजा गया है। इस सूची में 11 और अफसर शामिल हैं।

तबादला सूची के मुताबिक राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को चित्रकूट धाम मंडल, बांदा का कमिश्नर बनाया गया है। वित्त विभाग के सचिव संजय कुमार को राजेन्द्र प्रताप सिंह की जगह उप्र रोडवेज का एमडी नियुक्त किया गया है। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। उन्नाव के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-। को कुशीनगर का नया कलैक्टर बनाया गया है। फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को उन्नाव भेजा है। बलरामपुर की जिलाधिकारी सुश्री श्रुति को फतेहपुर का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है। डा. महेन्द्र कुमार को सीडीओ कानपुर के पद से हटाकर बलरामपुर जिलेे में जिलाधिकारी बनाया गया है। सुधीर को सीडीओ अंबेडकर नगर से सीडीओ कानपुर नगर बनाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी मृदुल चौधरी को ग्रेटर शारदा परियोजना का प्रशासक बना दिया गया है। श्रीमती सुधा वर्मा को अपर आयुक्त वाणिज्यकर के पद से प्रदेश के चुनाव आयोग में संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त बना दिया गया है। इसी कड़ी में हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर के पद से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर के पद पर भेजा गया है।

20 पीसीएस अधिकारियों के तबादाले
लखनऊ। शासन ने आईएएस अधिकारियों के साथ 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिये हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सचिन कुमार सिंह को कुल सचिव, डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि उप्र लखनऊ बनाया गया है।
तबादला सूची के मुताबिक सुश्री पूजा अग्निहोत्री को उपनिदेशक पर्यटन निदेशालय लखनऊ, गौरव शुक्ला को उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, नंदलाल सिंह को संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, श्रीमती रितु पुनिया को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बरेली, विजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बदायूं, सर्वेश कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर, राजीव पांडेय सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद, राजेश कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट बरेली, श्रीमती सुशीला अपर नगर आयुक्त नगर निगम आगरा, श्रीमती गरिमा सिंह सचिव, विकास प्राधिकारण आगरा, केशव नाथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कानपुर देहात, राजेश कुमार सप्तम नगर मजिस्ट्रेट बांदा, कुंवर पंकज अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्रावस्ती बनाया गया है।

Exit mobile version