Site icon चेतना मंच

Supreme Court : रमना ने की जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश, हो सकते हैं भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश

Supreme Court : भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने गुरुवार को न्यायमूर्ति यूयू ललित को अपने उत्तराधिकारी होने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। कानून मंत्री किरन रिजिजू अगर ललित के नाम की सिफारिश मान लेते हैं, तो वे देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे।

इससे पूर्व बुधवार को केंद्र सरकार ने देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना से अगले सीजेआई का नाम सुझाने का अनुरोध किया था। विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने चीफ जस्टिस रमना को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा भेजने का आग्रह किया था।

सीजेआई एनवी रमना की सिफारिश यदि सरकार ने मुहर लगाई और जस्टिस यूयू ललित सीजेआई होते हैं तो वह 27 अगस्त को देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। हालांकि उनका कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा। वह 8 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। यह परंपरा रही है कि विधि मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद रिटायर होने वाले सीजेआई अपने उत्तराधिकारी का नाम आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं।

Exit mobile version