Site icon चेतना मंच

Nupur Sharma : नूपुर को राहत के बाद खुश हो गए हिन्दु संगठन

New Delhi : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की हिन्दु संगठनों ने मुक्त कंठ से सराहना की है। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने के बाद नूपुर शर्मा पर देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब सुप्रीम अदालत ने उन सभी मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने और पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस को करने के आदेश दिए हैं। हालांकि बीते महीने कोर्ट ने उन्हें जबरदस्त फटकार लगाई थी और कोई भी राहत देने से मना कर दिया था।

गौरतलब है कि लगभग तीन माह पहले भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने एक समाचार चैनल के डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर दी थी। उसके बाद पूरे देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया। कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। एक राज्य की पुलिस तो उन्हें गिरफ्तार करने राजधानी दिल्ली तक आ पहुंची, लेकिन वह नहीं मिलीं। उस समय यह भी आरोप लगने लगे कि केंद्रीय सत्ता उनके सामने ढाल की तरह खड़ी है, इसलिए उनकी गिरफ्तारी दूर की कौड़ी है।

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पड़ी पर दुनियाभर के इस्लामिक देशों में उबाल आ गया। कई देशों ने तो भारत के सामानों की बिक्री तक पर पाबंदी लगा दी। भारी विरोध के बाद आखिर, बीजेपी संगठन का शीर्ष नेतृत्व हरकत में आया। उसे महसूस होने लगा कि अगर नूपुर शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो देश को भारी आर्थिक और राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसके बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से अलग किया गया। लेकिन, अभी तो उनके खिलाफ कई राज्यों में दर्ज मुकदमें उन्हें परेशान कर ही रहे थे। आखिर, कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने और मामले की जांच दिल्ली पुलिस से कराने के आदेश दिए। सुप्रीम कोेर्ट के इस फैसले की सभी हिन्दु संगठनों ने स्वागत किया है।

Exit mobile version