Site icon चेतना मंच

सावधान : बड़े नेताओं (Big Leaders) के साथ फोटो (Photo) खिंचाने में बरतें सावधानी (Caution) नहीं तो कोई भी फंसा देगा

Lucknow :  लखनऊ। बड़े नेताओं  (Big Leaders) के साथ फोटो खिंचाना (photographing) किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन सकता है। ऐसा ही मामला आज पूरे दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया रहा।
मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हुए। इनमें गौतमबुद्धनगर भाजपा (BJP) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज नागर, उपाध्यक्ष अजमेंद्र नागर, जिला कार्यकारिणी सदस्य जीवन भाटी और भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष के बेहद निकट पवन त्यागी पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इन फोटो में अखिलेश यादव और पवन त्यागी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए हंस रहे हैं। बराबर में राज नागर (Raj Nagar), अजमेंद्र नागर  (Ajmendra Nagar) और जीवन भाटी (Jeevan Bhati) खड़े हुए हैं।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजमेंद्र बिसरख ब्लॉक प्रमुख ओमपाल नागर के पुत्र हैं। दूसरी ओर पवन त्यागी का बेटा रोबिन त्यागी भी भाजपा युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है। इन फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए कुछ तथाकथित मीडिया ग्रुप इस बात का प्रचार करने लगे कि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जब इस संंबंध में भाजपा नेता पवन त्यागी (Pawan Tyagi) से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से अपनी टीम के साथ गौतमबुद्घनगर आते हुए एक पेट्रोल पंप पर उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई। इस दौरान उन्होंने शिष्टाचार  के नाते अखिलेश यादव से हाथ मिलाया। इस दौरान कुछ फोटो खींची गई जो बाद में वायरल हो गईं। फोटो वायरल होने के बाद पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना है कि अब नेताओं व कार्यकर्ताओं को विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलने में सावधानी बरतनी चाहिए।

Exit mobile version