Site icon चेतना मंच

Ravindra Jadeja: एशिया कप में टीम इंडिया को लगा झटका, चोट लगने की वजह से रविन्द्र जडेजा हुए बाहर

नई दिल्ली: एशिया कप (Ravindra Jadeja) के सुपर 4 मुकाबले के तुरंत पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट लगने की वजह से एशिया कप टू्र्नामेंट आगे नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर लिया गया है। एशिया कप के तुरंत पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर ऑलराउंडर जडेजा घुटने में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं।

शुक्रवार के दिन चोटिल (Ravindra Jadeja) होने के बाद टूर्नामेंट के आगे बचे मुकाबले से देखा जाए तो होने की जानकारी बोर्ड ने साझा कर दिया है। दाएं घुटने की तरफ उनको चोट लग चुकी है जिसकी वजह से बात करें तो आगे बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे। बीसीसीआई ने जानकारी दिया है कि मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए रखे हैं । टूर्नामेंट में चुनी हुई टीम में स्टैंड बाई में रखे जाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जगह पर मौका दिया गया है।

29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेलने के बाद टीम को जीत तक पहुंचा दिया था। हांगकांग के खिलाफ देखा जाए तो जडेजा के बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। गेंदबाजी में 4 ओवर करने के बाद 15 रन देकर 1 विकेट चटका दिया था।

एशिया कप में चुनी हुई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

Exit mobile version