Site icon चेतना मंच

Gujrat News : शिक्षकों को समर्पित था शतम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम

Surat : सूरत। गुजरात के प्रसिद्ध शहर सूरत के शतम सभागृह में एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बन गया। यह आयोजन शिक्षकों को समर्पित था। आयोजन में 100 से अधिक शिक्षक और प्रधानाचार्य आये थे। इस कार्यक्रम के आयोजक थे, फिटनेस स्टूडियो सूरत और माहेश्वरी महिला मंडल। इसमें विशेष अतिथि ब्रह्माकुमारी फाल्गुनी जी सीनियर राजयोग टीचर, डॉक्टर रीता बहन फूलवाला चीफ गेस्ट, हरीश गजीपुरा खेदूत मित्र के प्रेजिडेंट, रोहित जैस्वाल फिटनेस स्टूडियो ओनर और रेडियो मधुबन के रेडियो जॉकी रमेश जी ने मंच की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का आगाज आरजे रमेश ने किया। संगीत चंडक ने कार्यक्रम को होस्ट किया। उन्होंने टीचर्स के लिए गेम्स करवाए और साथ में गिफ्ट भी दिए, जिसे देखकर टीचर्स को अपना बचपन याद आया और वो खुद बच्चे बनकर खूब गिफ्ट्स और खुशियां बटोरे। साथ में मंचासीन रोहित जैस्वाल ने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी। गुरुरब्रह्म गुरुर्विष्णु गुरुरदेव महेश्वरः के मन्त्र का उच्चारण करते हुए अपनी बात बताई और टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी।

फाल्गुनी जी ने टीचर्स डे पर टीचर की भूमिका पर प्रकाश डाला और राजयोग मन को शक्तिशैली बनाने का रास्ता बताया। डॉक्टर रीता बहन फूलवाला ने बताया कि टीचर कैसे हों , उनकी आतंरिक सोच कैसी हो और बच्चों को कैसे पढ़ायें। खेदूत मित्र हरीश गजीपुरा ने बताया कि आर्गेनिक प्रोडक्ट्स कैसे अपने घर पर मंगाए और स्वस्थ रहें। उन्होंनें कुछ आर्गेनिक प्रोडक्ट्स और तुलसी का पौधा टीचर्स को गिफ्ट किया। शतम की डायरेक्टर श्रुति जी ने सबको सीनियर सिटीजन स्कूल और उसके एक्टिविटीज के बारे बताकर सब को आश्चर्यचकित कर दिया।

Exit mobile version