Site icon चेतना मंच

Political News : कम नहीं होगा गुर्जर, बकरवाल के एसटी का कोटा : अमित शाह

Political News

Gujjar, Bakarwal's ST quota will not be reduced: Amit Shah

Political News : Jammu : जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आयोजित एक रैली में गुर्जर बकरवाल समाज को भरोसा दिया कि उनके एसटी कोटे में एक फीसदी भी कटौती नहीं होगी। गृह मंत्री के इस आश्वासन का गुर्जर बकरवाल समाज ने स्वागत किया है। समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें गृह मंत्री के आश्वासन पर पूरा विश्वास है कि सरकार उनके अधिकारों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी।

Political News :

गुर्जर बकरवाल समाज से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया कि अमित शाह द्वारा देश के लिए हमारे योगदान और बलिदान का जिक्र करते हुए जो सम्मान दिया है, हम उनके आभारी है। गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में समाज के योगदान का जिक्र किया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है और हम देश के लिए हमेशा तत्पर हैं।

अमित शाह की रैली में गुर्जर बकरवाल समाज के बड़ी संख्या लोगों ने हिस्सा लिया। जबकि खेती के लिहाज से ये कटाई का मौसम है और रैली के बारे में अफवाह भी उड़ाई गई थी कि यह कार्यक्रम पहाड़ी समुदाय के लिए है। गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए गुर्जर बकरवाल समाज के लोग मजबूती से बैठे रहे। सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की अफवाह के बाद दूरदराज के इलाकों से गुर्जर बकरवाल आए, ताकि उनके साथ एक बार फिर धोखा ना हो। गृह मंत्री ने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा कि एसटी का दर्जा एक फीसदी भी कम नहीं होगा। इस पर गुर्जर बकरवाल समाज ने खुशी जाहिर की है।

 

Exit mobile version