Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में मॉल, ऑफिस कॉम्प्लेक्स व होटल बनाने का एक और मौका

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में मॉल, होटल व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का एक मौका है। प्राधिकरण ने नौ वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच कर दी है। इस योजना के आवेदन पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से 8 अक्तूबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। 12 अक्तूबर तक आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि है। 25 अक्तूबर को ऑक्शन होगा। इसके जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 31,328 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन करेगा और 139 करोड़ से अधिक का निवेश होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग ने मॉल, ऑफिस, कॉम्प्लेक्स व होटल सहित अन्य वाणिज्यिक उपयोग वाले नौ भूखडों की योजना लांच कर दी है। सेक्टर डेल्टा टू, सेक्टर-36, गामा टू, ईटा वन, पी-4 में दो और पाई वन में तीन भूखंड स्थित हैं। दो एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) वाले इन भूखंडों की रिजर्व प्राइस 44,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 46,190 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक है, जबकि प्लॉट साइज 1200 वर्ग मीटर से लेकर 7455 वर्ग मीटर तक हैं। प्राधिकरण इस योजना से 31,328 वर्ग मीटर वाणिज्यिक प्लॉट को आवंटित करेगा। रिवर्ज प्राइस के आधार पर इन भूखंडों की कुल कीमत करीब 139 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि ऑक्शन में रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत लगानी होती है। इस वजह से इन सभी भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को  तय कीमत से अधिक की आमदनी होगी। इन प्लॉटों के आवंटन होने पर मॉल, होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाए जा  सकेंगे। इनके बनने से आसपास के निवासियों को भी सहूलियत हो जाएगी। उनको घर के आसपास शॉपिंग व होटल की सुविधाएं मिल सकेंगी।

Exit mobile version