Site icon चेतना मंच

Mulayam Singh Yadav : अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए मेला ग्राउन्ड में उमड़ी लाखों की भीड़

Millions of people gathered at the fair ground to pay their last respects to their leader.

Millions of people gathered at the fair ground to pay their last respects to their leader.

Mulayam Singh Yadav : सैफई। प्रखर समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेला ग्राउन्ड पहुंच गया है। वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोगों  की भीड़ उमड़ पड़ी है। दोपहर 3 बजे तक यहां आम लोग दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई पहुंच रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जेडीयू नेता केसी त्यागी और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी 12 अक्टूबर को सैफई आने का कार्यक्रम है।

Mulayam Singh Yadav :

जिस जगह पर मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाना है, उस जगह को 50 मजदूर ने पूरी रात काम कर तैयार किया है। 30 फीट लंबे और 30 फीट चौड़ चबूतरे का निर्माण किया गया है। इसमें 10 हजार ईंटें लगाई गईं हैं।

मुलायम सिंह यादव का देहांत सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। 82 साल के मुलायम सिंह करीब दो साल से ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

Breaking News : नहीं रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव

मुलायम के निधन पर सरकार ने यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की। सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई।

Exit mobile version