Site icon चेतना मंच

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में दोबारा हुई उछाल, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

Gold-Silver Price

Pic Source: AmarUjala

नई दिल्ली: वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय वायदा बाजार में भी सोने और चांदी के रेट में दुबारा बढ़त हुई है। शुक्रवार के दिन सोने और चांदी का रेट भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (Gold-Silver Price) में गिरावट पर पहुंच गया था। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने की कीमत गोल् को शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी उछाल कर चुका है। सोने में आई तेजी का असर चांदी पर देखने को मिला है। इसका कीमत में आज वायदा बाजार में 0.72 फीसदी की तेजी हुई है।

सोमवार को एमसीएक्‍स में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 114 रुपये बढ़त करने के बाद 50,374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने का भाव आज 50,413 रुपये पर खुलकर (Gold-Silver Price) कारोबार कर रहा था। एक बार यह 50,334 पर बना हुआ था। सोने की तरह चांदी में भी आज वायदा बाजार में तेजी हुई है।

चांदी का रेट 398 रुपये तेज होकर 55,624 रुपये (प्रति किलोग्राम) पर पहुंच चुका है। चांदी में आज ट्रेडिंग 57,697 रुपये के साथ शुरू हो गई थी। एक बार भाव 55,597 रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन, कुछ समय बाद यह 57,697 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में हुई तेज़ी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेट में भी उछाल हुई है। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोने का हाजिर भाव 0.39 फीसदी बढ़ने के बाद 1,649.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सोने का हाजिर भाव पिछले कारोबारी सत्र यानि शुक्रवार को 0.45 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था। चांदी के भाव में भी आज तेजी हो चुकी है। चांदी का हाजिर भाव आज 0.83 फीसदी चढ़ा है और यह 18.42 डॉलर प्रति औंस हुआ है।

 

Exit mobile version