Site icon चेतना मंच

Noida News : तलाकशुदा महिला को प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

Girl murdered in Firozabad, case registered against e-rickshaw driver

Girl murdered in Firozabad, case registered against e-rickshaw driver

          नोएडा/ गाजियाबाद। थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत छजारसी में रहने वाले एक व्यक्ति ने तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी महिला को दवाई दिलाने के बहाने गाजियाबाद ले गया और उसकी हत्या कर शव को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में फेंक दिया।
पुलिस ने शव बरामद कर मामला नोएडा का होना बताया जिसके चलते नोएडा और गाजियाबाद पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। अंत में थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छजारसी में रंजीता निवासी अशोकनगर जिला कन्नौज एक युवक के साथ रह रही थी। महिला तलाकशुदा दी उसका बच्चा महिला की मां के पास था।
महिला प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन युवक उससे पीछा छुड़ाना चाहता था।
उक्त युवक उसे दवाई दिलाने के बहाने गाजियाबाद ले गया और उसकी हत्या कर शव को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी लालता प्रसाद पुत्र रामप्रसाद निवासी बटासा जिला फर्रुखाबाद का रहने वाला है।

Exit mobile version