Site icon चेतना मंच

Petrol and Diesel : खुशखबरी : सस्ता हो गया डीजल-पेट्रोल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी घटे दाम

Petrol and Diesel

Good News: Diesel became cheaper, reduced prices in Petrol, Noida, Greater Noida too

New Delhi : नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का असर अब घरेलू बाजार भी देखने को मिलने लगा है। मंगलवार की सुबह तेल कंपनियों ने नई रेट जारी किए, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में तेल के दाम में कटौती की घोषणा की है। हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Petrol and Diesel :

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए दाम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हो गया है। इसकी नई कीमतें 96.65 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल के दाम में 32 पैसे की कटौती हुई है और इसकी नई कीमत 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के भाव में एक पैसे की मामूली गिरावट आई है। यहां पेट्रोल अब 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उधर, बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। यहां पेट्रोल 82 पैसे गिरकर 107.30 रुपये लीटर और डीजल 77 पैसे टूटकर 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Petrol and Diesel :

बीते 24 घंटे के दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.40 डॉलर गिरकर 94.83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई भी 2.22 डॉलर की गिरावट के साथ 86.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पटना में पेट्रोल के दाम 107.30 रुपये और डीजल के दाम 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Exit mobile version