Noida News : नोएडा हौजरी कंपलेक्स में पिछले एक महीने से चल रहे श्रमिकों के धरने को समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा।
Noida News :
हौजरी कंपलेक्स स्थित मैसर्स आईपीपी प्रिंट लिमिटेड के श्रमिक अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं। श्रमिकों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने उनका 24 महीने का पीएफ जमा नहीं कराया है। इसके अलावा उन्हें बोनस और ओवरटाइम का भी भुगतान नहीं किया गया है। पिछले कई माह से श्रमिक अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज उठा रहे हैं लेकिन प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
श्रमिकों की समस्या जानकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी व सपा नोएडा ग्रामीण महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र यादव आज धरना स्थल पर पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने अगर एक सप्ताह के भीतर श्रमिकों की मांग को पूरा नहीं किया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हितों से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए अगर सड़क पर भी उतरना पड़ा तो इसके लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि वह और उनकी पार्टी उनके हितों के लिए हर संभव संघर्ष करेगी।