Noida News : नोएडा। एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा ”परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी भविष्य को बढ़ावा” विषय पर दो दिवसीय 5वें वार्षिक तकनीक सम्मेलन ”इनफिनिटी 2022″ का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक, एसपी (साइबर क्राइम) प्रो त्रिवेणी सिंह (आईपीएस), पीडब्लूसी इंडिया के डिजिटल ट्रांसफार्मेशन एंड प्रोडक्ट के निदेशक जयंत चंद्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ और साइबर अपराध जांचकर्ता अमित दूबे, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश एक विशाल डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। 5 जी लाचिंग और डिजिटल रूपये का प्रारंभ जैसे क्रांतिकारी पहल देश के डिजिटल परिवर्तन के साक्षी है। व्यापार के विकास में डिजिटल उपयोग विशेष भूमिका निभा रहा है इसलिए इस प्रकार के सम्मेलन छात्रों के लिए लाभप्रद होगे।
Noida News :
एसपी (साइबर क्राइम) प्रो त्रिवेणी सिंह (आईपीएस) ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में साइबर अपराधों की संख्या बढ़ी है और काफी लोग इससे प्रभावित हुए है। आज प्रौद्योगिकी की प्रगति के कारण साइबर अपराधों के मामले को सुलझाना आसान हो गया है। कुछ मामलों में जहां अपराधी तकनीकी का उपयोग अपराधों को छिपाने के लिए भी कर रहे है जिससे वे पकड़े ना जा सके लेकिन उन्हे भी पकड़ लिया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ और साइबर अपराध जांचकर्ता अमित दूबे ने कहा कि डेटा विश्लेषण, क्वांटम कंप्यूटिंग, मेटावर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेस आने वाले कुछ वर्षो में गेमचेंजर होगें विशेषकर अपराध जांच के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगें। साइबर अपराध से निपटने के साथ यह उपकरण और तकनीकी साइबर विश्व की चुनौतियों का समाधान करने में अत्यधिक प्रभावी होगें।