Air Pollution Updates देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास मे इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। कुछ समय के लिए हालत सुधरे, लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर से वायु प्रदूषण का स्तर बिगड़ गया। राजधानी दिल्ली फिर से धुंध की चादर से लिपटी हुई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया।
Air Pollution Updates
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गुरुवार को बेहद खराब स्थिति से सुधरकर खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी जो शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों की आवाजाही पर 13 नवंबर तक रोक लगी रहेगी।
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को सुबह 5 बजे 303 रहा, जो सुबह 8 बजे फिर बढ़ गया है। राजधानी में आज सुबह धुंध की मोटी चादर बिछी हुई है और एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पर्यावरण निगरानी और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी के सोनी ने कहा कि 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के चलने की उम्मीद के साथ शुक्रवार से वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार होने की संभावना है। दिल्ली का आसमान धुंध की एक परत में बना हुआ है क्योंकि समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 ‘संतोषजनक’, 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 ‘खराब’, 301 और 400 ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
सीएक्यूएम ने आदेश में कहा कि इन गतिविधियों को जीआरएपी के तीसरे चरण के खंड-4(तीन) के तहत दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और विध्वंस कार्य प्रतिबंधित हैं। ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर को भी संचालित करने की अनुमति नहीं है।
Read More –
National Education Day 2022- जानें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का इतिहास एवं महत्व
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।