Noida News : नोएडा । एमिटी विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय 18 वें दीक्षांत समारोह का समापन हो गया। इस तीन दिवसीय दीक्षांत समारोह में कुल 13,943 छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, मेडल और ट्राफी प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह के समापन पर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह को डॅाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
Noida News :
एमिटी दीक्षांत समारोह के अंतिम दिन 21 छात्रों को ऑल राउंड एचिवमेट स्टूडेंट ट्राफियां, विभिन्न संस्थानों के 220 मेधावी छात्रों को स्वर्ण, रजत कांस्य पदक प्रदान किये गये। 73 छात्रों को श्री बलजीत शास्त्री अवार्ड फॉर बेस्ट इन हयुमन एंड ट्रैडिशनल वैल्यु अवार्ड और 06 छात्रों को कोरपोरेट अवार्ड प्रदान किये गये।
सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी के छात्रों का जिज्ञासु मस्तिष्क, संचार और आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व, एमिटी में प्राप्त मानवीय मूल्यों के साथ साथ एमिटी द्वारा प्रदान की गई बेहतरीन शिक्षा को प्रदर्शित करता है। कानून के पेशे में अधिवक्ताओं को अपने मुवक्किलों की समस्याओं को अपनी समस्या मानना होगा और करूणा और सवेंदनशीलता के साथ सोच समझकर समझदारी से उनका समाधान तलाशना होगा। उन्होने छात्रो ंसे कहा कि जो भी कुछ करें उसमें अपना शत प्रतिशत दें और वह कार्य करें जो उन्हे पसंद है।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी में हमारा मिशन भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाना है और हम छात्रों देश को अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्र और शोध नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रोत्साहित करते है। सन् 2047 में जब हम देश का 100 स्वंतत्रता दिवस मनायेगे तो हम विश्व के सबसे विकसित देशों में से एक होगें जिससे अन्य देश प्रेरणा लेगें।
इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा. अमिता चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, हर्ष महाजन, एमिऑन की चेयरपरसन सपना चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान और एमिटी कैपिटल वेंचर लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान उपस्थित थे।